लेकिन इस वैकेंसी के बारे में ज्यादातर लोगों को पता नहीं रहता है। इसमें जो 10वीं पास और 12वीं पास और जो डिग्री कोर्स कर रहे हैं उन लोगों के लिए यह भर्ती आई हुई है।
यह वैकेंसी सेंट्रल गवर्नमेंट की ओर से आई हुई है और यह जो भर्ती है हर साल 6000 से 10000 के बीच में भर्ती आती है। तो आज हम लोग इसी भर्ती के बारे में जानेंगे।
योग्यता:- योग्यता की बात करें इसमें 10वीं पास के लिए Post (MTS etc) की आती हैं और 12वी पास , डिग्री पास के लिए (ASO...) यह सभी बात आप लोग जान लीजिए की 10वीं पास के लिए अलग भर्ती रहती है और 12वीं पास के लिए अलग भारती रहती है और कॉलेज पास के लिए अलग रहती है और जितने भी एससी की पोस्ट रहती है वह सभी पोस्ट इसमें आती है। तो आप सभी ने योग्यता तो जान ली।
FEE (फीस):- इसमें फीस की बात करें तो UR,OBC,EWS इन सभी candidate का ₹100 और बाकी सभी candidate जैसे कि Female,SC|ST,PH इन सभी का 00₹फीस या कहे तो इन सबों का कोई भी फाई नहीं लगेगा तो आप ने फीस के बारे में अच्छे से समझ लिए होंगे।
Eligibility
- 10th
- 12th
- Graduation
REGIONS
- Northern Region(NR)
- Central Region(CR)
- Madhay Pradesh Region(MPR)
- Western Region(WR)
- North East Region(NER)
- Eastern Region(ER)
- Southern Region(SR)
- Karnataka Kerala Region(KKR)
SELECTION PROCESS:- इसमें सिलेक्शन प्रोसेस की बात करें तो simple Return Exam है । ज्यादातर SSC के वैकेंसी में 2बार Exam होता है यह सब आपको भी पता है। लेकिन इस भर्ती में single return exam हैं ।
इसके अलावा कुछ पोस्ट में जैसे की LDC (क्लर्क) की पोस्ट है तो उसमें सिर्फ एक TYPING टेस्ट होता है (skill test) उसके बाद आपका DV (डॉक्यूमेंट वेरीफाई) होगा और फिर मेडिकल हो गया इस प्रकार आपका चयन होता है।
What is SSC selection post salary?
SSC Selection Post Salary & Job Profile 2024: Check Details Here!
SSC Selection Post jobs fall under Pay Band I, with a salary range of Rs. 5,200 to Rs. 20,200.
और इसमें बहुत सारे POST जिसमें कि आपका स्किल टेस्ट होता ही नहीं है यह बात आप लोग जान लीजिए जैसे ही रिजल्ट आएगा married wise उनको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुला लिया जाता है ।
तो आपने इसमें जान लिया कि इसमें सिर्फ single return exam होता है। और अगर आप टाइपिंग की बात करते हो तो हिंदी में 30 और इंग्लिश में 35 WORD per minute
और यह जो single return exam hai COMPUTER बेस एग्जाम होने वाली है।
SYLLABUS:- इसमें सिलेबस क्या रहने वाला है इसमें 100 क्वेश्चन 200 मार्क्स का रहेगा और इसमें 60 मिनट का टाइम मिलेगा। नेगेटिव मार्किंग 0.50 रहने वाली है।
एक सुनहरा मौका है आप सभी मेल फीमेल के लिए जो सरकारी नौकरी पाने का सपना रखते हैं। देखिए दोस्तों में एक बात सिंपल से बता दे रहा हूं दोस्तों जो भी छात्र-छात्राएं 10वी पास MTS की तैयारी कर रहे हैं चाहे वह कोई सा भी MTS हो उसका सिलेबस यहां पर मैच करता है।
Apply date:- 01-02-2024
Last date:- 28-02-2024 तक
और 25-03-2024 से edit करने का ऑप्शन मिलेगा।
Exam date आपका जो कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होने वाला है या नोटिफिकेशन के अनुसार अप्रैल से मई के बीच में कभी भी हो सकता है यह नोटिफिकेशन कैलेंडर के अनुसार बता रहा हूं आप सबों को।
तो आपने इसमें जान लिया कि इसमें सिर्फ single return exam होता है। और अगर आप टाइपिंग की बात करते हो तो हिंदी में 30 और इंग्लिश में 35 WORD per minute
और यह जो single return exam hai COMPUTER बेस एग्जाम होने वाली है।
SYLLABUS:- इसमें सिलेबस क्या रहने वाला है इसमें 100 क्वेश्चन 200 मार्क्स का रहेगा और इसमें 60 मिनट का टाइम मिलेगा। नेगेटिव मार्किंग 0.50 रहने वाली है।
- (REAS) रीजनिंग 25 क्वेश्चन 50 मार्क्स
- MATHS 25 क्वेश्चन 50 मार्क्स
- GA 25 क्वेश्चन 50 मार्क्स
- ENGLISH 25 क्वेश्चन 50 मार्क्स
एक सुनहरा मौका है आप सभी मेल फीमेल के लिए जो सरकारी नौकरी पाने का सपना रखते हैं। देखिए दोस्तों में एक बात सिंपल से बता दे रहा हूं दोस्तों जो भी छात्र-छात्राएं 10वी पास MTS की तैयारी कर रहे हैं चाहे वह कोई सा भी MTS हो उसका सिलेबस यहां पर मैच करता है।
Apply date:- 01-02-2024
Last date:- 28-02-2024 तक
और 25-03-2024 से edit करने का ऑप्शन मिलेगा।
Exam date आपका जो कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होने वाला है या नोटिफिकेशन के अनुसार अप्रैल से मई के बीच में कभी भी हो सकता है यह नोटिफिकेशन कैलेंडर के अनुसार बता रहा हूं आप सबों को।
जितने भी लोग सरकारी नौकरी का सपना देखते हैं उन सभी के लिए अपने आप को प्रूफ करने का मौका आ गया है ऐसे बहुत सारे vacancy आती रहती है इसके बारे में पता नहीं चलता है क्योंकि हम लोग को बहुत सारी वैकेंसी के बारे में पता न होने के करण कंपटीशन काम रह जाता है। आप सभी दोस्तों को पता होगा और यह वैकेंसी पहले से ही निकली आ रही है और बहुत दोस्तों कोई इस वैकेंसी के बारे में पता नहीं रहता है क्योंकि वह दसवीं और बारहवीं के बाद कहीं ना कहीं पार्ट टाइम जॉब कर रहे होते हैं या उनकी तलाश में रहते हैं जिससे कि उनको इस वैकेंसी के बारे में पता ही नहीं चलता है तो हम ऐसी वैकेंसी और ही जल्द लेंगे।
अगर यह पोस्ट आप सबों को अच्छी लगी तो लाइक जरुर करें धन्यवाद जय हिंद जय भारत।
FAQs
- More than 1 form can be filled?
- Who can apply for this post?
- Who is eligible for selection post exam phase 12 2024?
जो उम्मीदवार कम से कम 10वीं पास हैं या स्नातक की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं, वे SSC Selection Post Phase 12 परीक्षा में रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। SSC Selection Post Phase 12 परीक्षा के लिए रिक्तियों की घोषणा आधिकारिक अधिसूचना के साथ की जाएगी।
- Is SSC 2024 calendar released?(क्या SSC 2024 कैलेंडर जारी हो गया है?)
हां, कर्मचारी चयन आयोग द्वारा पंजीकरण और परीक्षा तिथियों के साथ SSC EXAM कैलेंडर 2024 जारी किया गया है।
- What is the age limit for SSC Phase 12 2024?