Swami Atmanand School Chhattisgarh open 2024-25
swami atmanand school छत्तीसगढ़ नई दुनिया Websit के हिसाब से इसका नोटिफिकेशन लोक शिक्षण संचालनालय ने किया जारी। swami atmanand school एडमिशन 2024-25 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम प्रवेश 403 तथा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी मध्य विद्यालय 346 संचालित है। बता दे कि सत्र 2024-25 आत्मानंद छत्तीसगढ़ विद्यालय में ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया 10 अप्रैल 2024 को शुरू की जानी है। Cg Atmanand School ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।Swami Atmanand School Chhattisgarh इन पर रखना होगा ध्यान।
एक विद्यार्थी सिर्फ एक विद्यालय की आवेदन कर सकते हैं। वही ऐडमिशन की अन्य प्रक्रियाएं या कार्यवाही 11 से 15 में के बीच रखी गई है। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में राज्य के पहले चल रहे अंग्रेजी माध्यम में 152 प्राथमिक और 153 पूर्व माध्यमिक शालाओं के छात्राओं एवं छात्र को कक्षा आठवीं और नवमी कक्षा में पारीक प्राथमिकता मैं एडमिशन दिया जाएगा
Atmanand school admission कौन-कौन कर सकता है?
swami atmanand school admission हम आपको बता दे की आत्मानंद स्कूल ऐडमिशन कक्षा पहली से 12वीं तक के विद्यार्थी कर सकते हैं। अगर आपको इस एडमिशन कराने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आ रही है तो आप इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैंatmanand school admission 2023-24
swami atmanand school admission 2023-24 शासन के निर्देशानुसार एवम जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्धारित तिथि 18 मई 2023 को नोडल अधिकारी अजय कौशिक, शाला विकास समिति अध्यक्ष जहूर अली, प्राचार्य डॉ एमके मिश्र की उपस्थिति में गुरुवार को सेजेस लिंगियाडीह में लॉटरी की प्रक्रिया से सत्र 2023- 24 हेतु 98 छात्र छात्राओं का चयन किया गयाAtmanand school admission Age क्या है
छत्तीसगढ़ आत्मानंद स्कूल एडमिशन की आगे प्रक्रिया कक्षा पहली में प्रवेश हेतु साढ़े 5 वर्ष से साढ़े 6 वर्ष (आयु गणना 31 मई 2024 अनुसार)।LKG -3 से 4 वर्ष
UKG -4 से 5 वर्ष
CLASS 1 - Age 31 में 2024 मैं 5 वर्ष से 6 वर्ष 6 माह
Important link (महत्वपूर्ण लिंक)
ऑफिशल नोटिस (official notification). Click hereOfficial website apply online Click here
swami atmanand school official website
Important dates (महत्वपूर्ण तिथियां)
ऑनलाइन आवेदन शुरू दिनांक 10 अप्रैल 2024ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि 05 मई 2024
सीट आबंटन तिथि 05 से 10 मई 2024
ऑनलाइन एडमिशन हेतु करेक्शन 11 से 15 मई 2024
Swami Atmanand School Chhattisgarh आवेदन हेतु Document Required.
पासवर्ड साइज फोटो जेपीजी फॉर्मेट तथा 100 kb से कम होना चाहिए।आधार कार्ड
जन्म प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
अंक प्रमाण पत्र
How To Apply Swami Atmanand Admission 2024-25
स्टेप 1- स्वामी आत्मानंद स्कूल में दाखिला हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।स्टेप 2-अब SAEMS के वेबसाइट का होम पेज स्क्रीन आपको दिखेगा होम पेज पर एडमिशन फॉर्म के अंतर्गत अप्लाई करें पर क्लिक करें। उससे पहले आपको उसका नोटिफिकेशन अच्छी तरह से पढ़ लेना है नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद हिंदी या अंग्रेजी माध्यम चयन करना है फिर जिला चयन करना है उसके बाद क्लास चयन करना है आप जैसे ही क्लास चयन करेंगे फिर आपको कुल सीट की संक्रांति दिखाई देगी इसके बाद मोबाइल नंबर दर्ज कर देना है, फिर इस नंबर पर OTP जनरेट हो क्या जाएगा OTP आपको अच्छी तरह से भरना है।
स्टेप 3 - अब ऑनलाइन फॉर्म फिल करने हेतु नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार आप जानकारी भर सकते हैं।
student name (विद्यार्थी का नाम )-
♦ fathers name (पिता का नाम ) –
♦ gender – boy (लड़का )/ girl (लड़की )
♦ date of birth (जन्मतिथि )-
♦ caste(जाति वर्ग )-
♦ medium of instruction (previous class)(पिछली क्लास का माध्यम )- english/hindi
♦ grade/percentageof marks (previous class) (optional)
♦ BPL category -yes/no
♦ financially weaker( आर्थिक रूप से कमजोर ) -yes/no
♦ annual income of family(rs)-
♦ address (पता )-
♦ pincode (पिनकोड)-
♦Upload student passport size photo
♦Enter OTP
सभी जानकारी को दर्ज कर एक बार अच्छी तरीके से जांच लेना है । जानकारी सही तरीके से भरने के बाद आपको apply for admission sages पर क्लिक कर देना है।
इस प्रकार आपका फोन सबमिट हो जाएगा और आपको एक नोटिफिकेशन प्राप्त हो जाएगा कि आपका फोन ऑनलाइन फाइनल सबमिट हो गया है उसके बाद आपको एक एप्लीकेशन नंबर भी प्राप्त होगा। आप फॉर्म डाउनलोड करके रख सकते हैं।
FAQS :-
1. स्वामी आत्मानंद स्कूल में एडमिशन कैसे होता है?Ans :-स्वामी आत्मानंद स्कूल में एडमिशन ऑफलाइन ऑनलाइन दोनों तरीकों से होता है इस पोस्ट में आपको पूरी जानकारी मिलेगी इसके बारे में।
2. छत्तीसगढ़ में कुल कितने आत्मानंद स्कूल हैं?
Ans.:-छत्तीसगढ़ में कुल कितने आत्मानंद स्कूल हैं इसे जानने के लिए आपको इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़ना होगा और इसमें ऑफिशल वेबसाइट पर आपको जाना होगा आप वहां पर देख सकते हैं।
3. आत्मानंद स्कूल की स्थापना कब हुई?
Ans:- आत्मानंद स्कूल की स्थापना 1 नवंबर 2020 को हुई।
4. आत्मानंद स्कूल सरकारी है या प्राइवेट?
5. क्या हम atmanand school dress कहीं से भी खरीद सकते हैं?
Ans स्कूल शिक्षा विभाग ने साफ किया है कि विद्यार्थी किसी भी दुकान से Dress खरीदने के लिए स्वतंत्र हैं।